JNU में सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, कल से देनी होगी लेट फीस

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में अगले सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का 17 जनवरी यानि आज आखिरी दिन है। बता दें कि गुरुवार को यूनिवर्सिटी ने रजिस्ट्रेशन की तिथि एक दिन आगे बढ़ा दी थी। ऐसे में जो छात्र अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं उनके पास अब बस आज का ही दिन बाकी बचा है। इसके अलावा खास बात यह भी है कि छात्रों को कोई लेट फीस भी नहीं देनी होगी। वहीं 17 जनवरी के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर छात्रों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 09 फरवरी तक जारी रहेगी।
देरी से पंजीकरण कराने पर देना होगा शुल्क
पंजीकरण कराने में देरी के लिए छात्रों को शुल्क देना होगा। 20 जनवरी से 26 तक 100 रुपये प्रतिदिन देरी का शुल्क लिया जाएगा। 27 जनवरी से 2 फरवरी तक 200 रुपये और उसके बाद 9 फरवरी तक 500 रुपये प्रतिदिन देरी का शुल्क वसूला जाएगा। विदेशी छात्रों से भी 17 जनवरी के बाद ट्यूशन फीस पर कुछ फीसद तक शुल्क लिया जाएगा।
छात्रों को अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन करना चाहिए। लेकिन इससे अन्य छात्रों को नुकसान नहीं होना चाहिए। हमारा भाषा का पाठ्यक्रम है जिसको समझने के लिए हर कक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। बिना कक्षा के भाषा के विषय को समझा नहीं जा सकता है। इससे तो पढ़ने वाले छात्र पिछड़ जाएंगे। ऐसे में किसी आंदोलन के कारण कक्षाओं को बाधित करना उचित नहीं है। विश्वविद्यालय सभी के लिए है और इसकी स्थापना अध्ययन के लिए हुआ है।