डायरेक्टर अमजद ख़ान की फ़िल्म ‘गुल मकई’ पर फ़तावा जारी, पोस्टर को लेकर विवाद

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय डायरेक्टर अमज़द ख़ान की फ़िल्म ‘गुल मकई’ को लेकर फ़तावा जारी हुआ है। पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला यूसूफ़जई के ऊपर आधारित इस फ़िल्म पर धार्मित ग्रंथ के अपमान का आरोप लगा है। नोएडा स्थिच एक मुस्लिम धर्म गुरु ने अमपान को लेकर फ़तावा जारी किए है। वहीं, फ़िल्म के डायरेक्टर ख़ान का कहना है कि फ़िल्म की शुरुआत से ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। अब इसके बाद धर्मगुरु को फ़िल्म के पोस्टर को लेकर इश्यू है।
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए डायरेक्टर अमज़द ख़ान ने कहा, ‘ नोएडा के एक व्यक्ति द्वारा अब फ़तावा लाया गया है। पोस्टर में बॉलस्ट के बगल में मलाला खड़ी हैं और एक किताब पकड़ रखा है। उन्हें लगता है कि यह एक धार्मिकग्रंथ है। उन्हें लगाता है कि हमने पवित्र किताब को लेकर सम्मान नहीं दिखाया है। मुझे, वह क़ाफ़िर बुला रहे हैं।’