फ़तेहपुर में लव जिहाद के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, मकान ध्वस्त

0
31
love jihad

फ़तेहपुर । लव जिहाद मामले में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है। लापरवाही के आरोप के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सख्त कार्रवाई की, इस घटना से हिंदू संगठन भी नाराज हैं और मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ज्वालागंज में आरोपी सिकंदर एंड ब्रदर्स ट्रैवल्स ऑफिस के मकान को आज प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। लव जिहाद की शिकार युवती का शव राधानगर थाना क्षेत्र के उमरी गांव पहुंचने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी सोनू उर्फ सिकंदर के परिजनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। जघन्य घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है।

Bulldozer ransacked house of Love Jihad accused in Fatehpur, house demolished

गौरतलब है कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव के एक गेस्ट हाउस से 500 मीटर दूर एक खंडहर में लड़की को मरणासन्न हालत में देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हालत गंभीर देख पुलिस ने उसे कानपुर हैलट में भर्ती कराया, जहां किशोरी की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सिकंदर को गिरफ्तार करने के बाद घटना में परिवार समेत कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता के सुराग मिले हैं। घटना में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस लगातार आरोपी और उसके करीबियों के घर पर छापेमारी कर रही थी।