मेरठ: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने पर जोर दिया है। मंगलवार को मेरठ में हुई बैठक में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की गई। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की वार्ड समिति की बैठक शिव मंदिर, वार्ड 40, सिविल लाइन में हुई।
बैठक में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने, लव जिहाद, गोरक्षा आदि पर सख्त कानून बनाने की मांग उठाई गई। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने कहा कि लव जिहाद पर सख्त कानून बनना चाहिए। कि हिंदू बहन-बेटियों की सुरक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र का दर्जा दिया जाना चाहिए। गौमाता की रक्षा के लिए सख्त कानून बनाया जाए और गौमाता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा मिले।
प्रदीप त्यागी ने कहा कि देश में जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून पारित किया जाना चाहिए ताकि बढ़ती जनसंख्या को रोका जा सके। बैठक में मनीष को राष्ट्रीय बजरंग दल का वार्ड अध्यक्ष, नवाब सिंह को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का वार्ड अध्यक्ष बनाया गया. बैठक में समान आचार संहिता और जनसंख्या नियंत्रण पर चर्चा हुई. बैठक में अर्क बंसल, ऋषि, रोहित आदि मौजूद रहे।