मुस्लिम युवक के साथ थाने पहुंची लापता लड़की, पिता ने जिंदा बेटी को ओढ़ा दिया कफ़न

0
29
मुस्लिम युवक के साथ थाने पहुंची लापता लड़की, पिता ने जिंदा बेटी को ओढ़ा दिया कफ़न

MP News | मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक पिता ने अपनी बेटी को जिंदा कफन में लपेट दिया, थाने में हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो रही है। दरअसल ये लड़की करीब एक साल पहले गायब हो गई थी, परिजनों ने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। 25 जून 2023 को लड़की एक मुस्लिम युवक के साथ नाहरगढ़ थाने पहुंची। उसने बताया कि वह शादीशुदा है और अपने पति के साथ रहना चाहती है। इसके बाद पिता ने उसे कफन पहनाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला मंदसौर जिले के कयामपुर गांव का है। आस्था सोनी नाम की लड़की एक दिन अचानक गायब हो गई। उसके पिता ने नाहरगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब आस्था की तलाशी ली तो उसने साहिल नाम के मुस्लिम युवक से शादी करने और इस्लाम कबूल करने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया।

इसकी जानकारी मिलने पर आस्था के पिता परिवार के अन्य सदस्यों के साथ थाने पहुंचे। जब उसे शादी के बारे में पता चला तो उसने लड़की को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह अपने पति साहिल को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। इसके बाद पिता ने थाने में ही उसे कफन देकर कहा कि आज के बाद बेटी उसके लिए मर गयी. इस घटना के बाद लड़की अपने पति साहिल के साथ थाने से चली गई।

लड़की के पिता ने बताया, मेरी बेटी पढ़ने के लिए कॉलेज जाती थी. डेढ़ साल पहले उसका बस स्टैंड से अपहरण हुआ या वह किसी के साथ भाग गई, कुछ पता नहीं चला। अब वह अपने वकील के साथ थाने आई और शादी के बारे में बताया। अब वह लड़की न तो मुझे स्वीकार्य है और न ही समाज और धर्म को स्वीकार्य है. मैंने उसे मरा हुआ समझकर कफन में लपेटा और विदा किया।

ऐसी ही एक घटना जबलपुर में भी घटी

बता दें कि 11 जून 2023 को मध्य प्रदेश के जबलपुर से ऐसी ही घटना सामने आई थी. मुस्लिम युवक से शादी होने के कारण उसके परिवार वालों ने उसका कार्ड छपवाया और उसका पिंडदान किया। परिवार वालों ने मृत्यु भोज का भी आयोजन किया था. लड़की के परिजनों ने मीडिया को बताया था कि जिस लड़की को 22 साल तक पौधे की तरह सींचा, पाला-पोसा, देवी की तरह पूजा किया, उसने बेटी शब्द का गला घोंट दिया।