यूपी में 1 से 5 जुलाई तक रहेंगे RSS प्रमुख भागवत, मिशन-24 को लेकर बनेगी रणनीति

0
30
RSS प्रमुख भागवत

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक हैं. आम चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। आपको बता दें कि आरएसएस प्रमुख का यह यूपी दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, संघ प्रमुख मोहन भागवत 1 जुलाई से 5 जुलाई तक यूपी प्रवास पर रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, संघ प्रमुख लखनऊ के अलावा अयोध्या भी जाएंगे। इस दौरान भागवत संघ की कई अहम बैठकों में भी शामिल होंगे।

संघ प्रमुख की पूर्वी यूपी पर भी रहेगी नजर

बता दें कि संघ प्रमुख पूर्वी यूपी की संघ की कार्यकारिणी बैठक में भी शामिल होंगे। इस दौरान वह पूर्वी यूपी के स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन भी करेंगे। माना जा रहा है कि पूर्वी यूपी को लेकर कोई बड़ी योजना बनाई जा सकती है।

5 दिनों तक यूपी में रहकर संघ प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक हालात को समझेंगे. 2024 का आम चुनाव नजदीक है. ऐसे में मोहन भागवत का यह यूपी दौरा काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता भी संघ प्रमुख से मुलाकात कर सकते हैं।

हाई कोर्ट ने ‘आदिपुरुष’ मेकर्स को लगाई कड़ी फटकार कहा- रामायण जैसी धार्मिक ग्रंथों को तो बख्श दीजिए

बता दें कि संघ की पूर्वी यूपी (अवध, काशी, कानपुर, बुंदेलखंड, गोरक्ष-गोरखपुर) की बैठक लखनऊ में शुरू हो गई है। बैठक में संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि संघ 2024 चुनाव से पहले दलित और घुमंतू जातियों के बीच सक्रियता बढ़ाएगा।

प्रत्येक न्याय पंचायत तक पहुंचने के लक्ष्य की समीक्षा

दरअसल, संघ के शताब्दी वर्ष में हर न्याय पंचायत तक शाखा का विस्तार करने का लक्ष्य रखा गया है। आदेश है कि विस्तारवादियों को वहाँ भी पहुँचना चाहिए जहाँ शाखा का विस्तार न हो सके। ऐसे में हाल ही में संघ शिक्षा वर्ग का पहला साल पूरा करने वाले विस्तारकों को खासकर दलित बस्तियों में न्याय पंचायतों की जिम्मेदारी दी जाएगी।

Gold Price Update : सोना खरीददारों को लगी लॉटरी, सस्ता हुआ सोना चांदी

जहां संघ को सक्रियता की जरूरत है. पूर्वी यूपी के प्रचारकों की बैठक में जहां शाखा विस्तार पर चर्चा हुई वहीं संघ के आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। मंगलवार को इस बैठक में संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी हिस्सा लेंगे. बता दें कि होसबोले चार दिनों तक यूपी में रहेंगे।

चुनावी साल से पहले संघ प्रमुख का दौरा अहम

वैसे तो संघ प्रमुख का दौरा पहले से तय होता है। इसमें सिर्फ संघ की समीक्षा की जाती है, लेकिन संघ प्रमुख के प्रवास के दौरान बीजेपी के प्रदेश नेता भी उनसे मिल सकते हैं। जाहिर है सामाजिक हालात के साथ-साथ राजनीतिक हालात पर भी संघ प्रमुख की नजर रहेगी। यूपी की सियासी जमीन बीजेपी के लिए अभी भी उपजाऊ है। ऐसे में संघ के विचार को सभी वर्गों तक पहुंचाकर संघ इस जमीन को और मजबूत कर सकता है।