पाकिस्तान में सिख चिकित्सक की हत्या, भारत ने उच्चायोग अधिकारी को किया तलब, मांगी जांच रिपोर्ट

0
27
Pakistan News

पाकिस्तान समाचार: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। दो दिन पहले पेशावर में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सोमवार को भारत ने इस मुद्दे पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. सूत्रों का कहना है कि भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया है और इन घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

बता दें कि अप्रैल से जून 2023 के बीच सिखों पर हमले की चार घटनाएं हुई हैं और भारत ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है। भारत ने मांग की है कि पाकिस्तानी अधिकारी सिख समुदाय पर हुए इन हिंसक हमलों की ईमानदारी से जांच करें और जांच रिपोर्ट साझा करें. भारत ने दृढ़ता से कहा है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, जो लगातार धार्मिक उत्पीड़न के डर में रहते हैं।

मनमोहन सिंह थे चिकित्सक 

पेशावर के रहने वाले मनमोहन सिंह (35) यूनानी चिकित्सक थे। शनिवार को गुलदारा चौक ककशाल के पास हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया, उन्हें घायल हालात में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब मनमोहन रशीद गढ़ी से पेशावर शहर की ओर जा रहे थे। हमले के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को यक्का तूत इलाके में एक सिख की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पेशावर में 15 हजार सिख  

पेशावर में 15 हजार सिख रहते हैं। अधिकांश सिख पेशावर के जोगन शाह इलाके में रहते हैं। अधिकांश लोग दवा व्यवसाय से जुड़े हैं।

पहले भी हो चुके हैं हमले

2018 में पेशावर में सिख समुदाय के एक प्रमुख सदस्य चरणजीत सिंह की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. इसी तरह, 2020 में शहर में न्यूज चैनल के एंकर रविंदर सिंह की हत्या कर दी गई थी। 2016 में, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नेशनल असेंबली के सदस्य सोरेन सिंह की भी पेशावर में हत्या कर दी गई थी। वहीं, मुस्लिम बहुल देश में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है।